A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

अधर में अटका 13088 विद्यार्थियों का रिजल्ट

3 जून तक ऑनलाइन भरे जाएंगे 5वीं-8वीं के सत्रांक

श्रीगंगानगर। स्कूल स्तर पर भेजे जाने वाले सत्रांक ऑनलाइन नहीं करने के कारण राज्य भर के 13 हजार से अधिक जबकि गंगानगर-अनूपगढ़ जिले के 89 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोक लिया गया है। इस साल पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा देने वाले ये विद्यार्थी अभी भी अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए पंजीयक कार्यालय ने फिर से विद्यार्थियों के सत्रांक भेजने का आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि इन सत्रांकों और लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक जोड़ कर परिणाम जारी किया जाता है। दरअसल प्रदेश के कई सरकारी एवं गैर स्कूलों ने निर्धारित तिथि तक मॉडयूल में सत्रांक प्रविष्ट नहीं किए हैं।Board Result 2024

 

*फैक्ट फाइल*

राज्य स्तर पर

Related Articles

5वीं के प्रभावित विद्यार्थी=9538

8वीं के प्रभावित विद्यार्थी=3550

कुल परीक्षार्थी =13088

जिला स्तर पर

5वीं के प्रभावित विद्यार्थी=63

8वीं के प्रभावित विद्यार्थी =26

कुल परीक्षार्थी= 89

“5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के क्रम में जिन विद्यार्थियों के रिजल्ट में नो रिकॉर्ड फाउंड लिखा आ रहा है। उन विद्यार्थियों के लिए विद्यालय लॉगइन पर सत्रांक प्रविष्ठि मॉड्यूल 31 मई से शुरु किया गया है। जिसकी अन्तिम तिथि 3 जून है। दोनों कक्षाओं में प्रति विषय 20 अंक शाला स्तर पर हुए मूल्यांकन के आधार पर भेजे जाते हैं।”

-भूपेश शर्मा,जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!