सम्भल।
जनपद सम्भल के सिद्धपीठ श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर में आज सोमवार को धूमधाम और श्रद्धा के साथ 26वां विशाल भंडारा सम्पन्न हुआ। सुबह से ही लगातार बारिश हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बना रहा था। मंदिर प्रांगण में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुँचकर भोलेनाथ के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भोलेनाथ की भव्य झाँकी और बाबा बर्फानी की झाँकी सजाई गईं, जिनके दर्शन कर भक्त भावविभोर हो उठे। चारों ओर “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयकारों की गूंज सुनाई दे रहे थे
श्रद्धालुओं ने डीजे पर बजते भक्ति गीतों पर नृत्य कर अपनी आस्था प्रकट की। बारिश में भीगते हुए भी लोग उत्साह और भक्ति में डूबे नज़र आए।
भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस बल की तैनाती के साथ सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे कार्यक्रम शांति और सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न हुआ।
आयोजकों का कहना है कि यह भंडारा पिछले 26 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और सावन-भाद्रपद मास में इसका विशेष महत्व है।
श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
रिपोर्ट – निविद कुमार