
.
अलीगढ़ न्यूज
अलीगढ़ में शिवश्रित फूड्स लिमिटेड का एनएसई इमर्ज पर पंजीकरण
एमएसएमई सेक्टर में ऐतिहासिक उपलब्धि
मा0 मंत्री ने जेवर एयरपोर्ट, बीआईडीए, बड़े औद्योगिक प्लांट्स और डेटा सेंटर जैसी परियोजनाओं का किया उल्लेख
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 33.5 लाख करोड़ का एमओयू और 15 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग
प्रदेश ’’उत्तम से सर्वाेत्तम’’ बनने की ओर अग्रसर
-मा0 मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ’’नन्दी’’
अलीगढ़ 01 सितंबर 2025 औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ’’नन्दी’’ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश चहुँमुखी विकास के पथ पर अग्रसर है और निवेशकों के भरोसे का केन्द्र बन चुका है। वे सोमवार को आभा ग्रैंड, जीटी रोड अलीगढ़ में शिवश्रित फूड्स लिमिटेड की एनएसई इमर्ज लिस्टिंग के उपलक्ष्य में आयोजित बेल रिंगिंग समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे सर्किट हाउस में उन्होंने कहा कि अलीगढ़ और आसपास के जिलों में आलू की भरपूर पैदावार होती है। शिवश्रित फूड्स लिमिटेड किसानों से आलू खरीदकर उसका पाउडर निर्माण करती है। यह कंपनी वर्ष 2018 में एमओयू करने के मात्र 9 माह के भीतर उत्पादन प्रारंभ कर चुकी थी। अब इस कंपनी का पब्लिक इश्यू आना और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत होना उत्तर प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। निवेशकों की तीन गुना अधिक भागीदारी कंपनी की विश्वसनीयता के साथ-साथ प्रदेश की सामर्थ और समृद्धि को भी दर्शाती है मा0 मंत्री ने कहा कि एक एमएसएमई कंपनी का एनएसई में लिस्ट होना प्रदेश की मजबूत औद्योगिक आधारशिला का परिचायक है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि विगत दिनों एटा में सीमेंट प्लांट का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश ने मात्र 9 माह में कोविड-काल के दौरान ड्रोन सर्वे से भूमि चिन्हित कर प्रदेश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर स्थापित करने में सफलता प्राप्त की उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश को ‘बीमारू प्रदेश’ कहा जाता था, जिसकी कोई ठोस पहचान नहीं थी। आज मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ’’उत्तम प्रदेश’’ बनकर सर्वाेत्तम प्रदेश बनने की दिशा में बढ़ रहा है। मा0 मंत्री ने जेवर एयरपोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि दुनिया का चौथा और एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में बन रहा है। नोएडा प्रदेश के मुकुट के रूप में विकसित हो रहा है, ठीक वैसे ही जैसे भारत के लिए कश्मीर है। इसी प्रकार बुंदेलखंड में बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीआईडीए) का निर्माण 40,000 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है। यह दर्शाता है कि सरकार विकास को संतुलित रूप से प्रदेश के हर कोने तक पहुंचा रही है
उन्होंने बताया कि गोरखपुर में पेप्सी का, अमेठी में कोका-कोला का, प्रयागराज में पेप्सी का और बिसलेरी का बड़ा प्लांट स्थापित हो चुका है। यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों की पहली पसंद बन चुका है। मा० मंत्री ने कहा कि हाल ही में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 33.5 लाख करोड़ रुपये के एमओयू संपन्न हुए थे। इनमें से लगभग 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन हो चुका है और अगले चरण में 5 से 7 लाख करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी चल रही है। सरकार का लक्ष्य इस निवेश को 50 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंचाने का है। उन्होंने कहा कि निवेशकों का भरोसा, सुशासन, सुदृढ़ बुनियादी ढांचा और पारदर्शी नीतियां ही आज उत्तर प्रदेश को नई पहचान दिला रही हैं। प्रधानमंत्री जी के विजन और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में