
अलीगढ़ न्यूज
डीएम की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक संपन्न
सामुदायिक शौचालयों की रेट्रोफिटिंग में गुणवत्ता एवं क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए
डीएम ने ग्रामों में संचालित धर्मशालाओं, होटल, होमस्टे में ओडीएफ प्लस की स्थिति बनाए रखने के लिए उप समिति की गठित
अलीगढ़ 01 सितम्बर 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक आहुत की गई। बैठक में रेक्ट्रोफिट शौचालयों के कार्य की गुणवत्ता के सत्यापन, सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अन्तर्गत पोषित ओडीएफ मॉडल प्लस ग्रामों के सत्यापन, आतिथ्य सुविधाओं के संचालक द्वारा स्वच्छता के दृष्टिगत पर्याप्त बुनियादी ढांचा विकसित करने के साथ-साथ उनके प्रयोग करने एवं स्वच्छता साफ-सफाई पर समुचित सुरक्षित प्रबंधन के लिए प्राप्त सूची के आधार पर स्थलीय सत्यायन हेतु उप-समिति गठन के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
बैठक का संचालन करते हुए जिला पंचायतीराज अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में 197673 शौचालयों को रेक्ट्रोफिट (पुनः संयोजन) किया जाना है जिसके सापेक्ष 36.08 प्रतिशत की प्रगति के साथ 71317 में कार्य पूर्ण कर लिया गया। अवशेष शौचालयों को रेक्ट्रोफिट किया जा रहा है शीघ्र की शत प्रतिशत शौचालयों को रेक्ट्रोफिट कर लिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि कार्य के लिए 52.20 लाख की धनराशि स्वच्छ भारत कोष के खाते में उपलब्ध है, जिसे ग्राम पंचायत के स्वच्छ भारत कोष के खातों में मांग के अनुसार हस्तान्तरण किया जाना है। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि रेट्रोफिट कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सतत मानिटरिंग करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराएं ताकि आमजन को इसका समुचित लाभ प्राप्त हो सके
सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता के संबंध में डीपीआरओ ने बताया कि 852 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय 852 निर्मित हैं जिनके सत्यापन में 726 क्रियाशील एवं 127 बंद पाए गए। अक्रियाशील सामुदायिक शौचालयों में पायी गयी कमियों का ठीक कराकर क्रियाशील किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के 1121 ग्रामों के सापेक्ष 1109 ग्राम ओडीएफ प्लस मॉडल हो चुके है। 1109 के सापेक्ष 735 ग्रामों का प्रथम सत्यापन जनपद स्तरीय गठित समिति द्वारा किया जा चुका है। अवशेष 293 ग्रामों का सत्यापन किया जा रहा है। डीपीआरओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में धर्मशालाएँ, होटल, होम स्टे जैसी आतिथ्य सुविधाओं में स्वच्छता के दृष्टिगत स्वच्छता के समुचित सुरक्षित प्रबन्धन एवं ओडीएफ प्लस की स्थिति बनाये रखने के लिए स्थानीय निकायों या ग्राम पंचायतों के सहयोग के लिए ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित धर्मशालाओं, होटल, होमस्टे की पर्यटन विभाग के सहयोग से सूची तैयार की गई है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित धर्मशालआओं, होटल, होमस्टे में ठोस अपशिष्ट, ग्रे वाटर एवं मल कीचड़ प्रबन्धन व सुरक्षित स्वच्छता व्यवहार सुनिश्चित करने एवं स्थलीय सत्यापन के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), स्वास्थ्य, प्रदूषण नियंत्रण को शामिल कर उप-समिति का गठन करने के निर्देश देते हुए कहा कि उक्त प्रतिष्ठानों में ओडीएफ प्लस की स्थिति बनाए रखने के लिए नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में 11768 के लक्ष्य के सापेक्ष 1829 की स्वीकृति पूर्व में प्रदान की जा चुकी है, अवशेष 9939 लक्ष्य के सापेक्ष विकास खण्डों से 4107 शौचालय निर्माण के लिए अनुमोदन किया जाना है जिसके उपरांत 5832 शौचालय अवशेष रहेंगे। जिलाधिकारी ने यक्तिगत शौचालय निर्माण के अलए अनुमोदन देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित कराई जाए।
बैठक में डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत सभी बीडीओ एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।