
अलीगढ़ न्यूज
प्रदेश के 30 जिलों में गुणवत्तायुक्त वासमती धान के लिए 11 कीटनाशक 60 दिन के लिए प्रतिबंधित
पीपीओ ने धान की फसल में वैकल्पिक रसायनों का प्रयोग करने की अपील की
अलीगढ़ 01 सितम्बर 2025 जिला कृषि रक्षा अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी ने सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि 60 दिन की अवधि के लिये उत्तर प्रदेश के 30 जिलों यथा- आगरा, अलीगढ, औरेया, बागपत, बरेली, बिजनौर, बदायूं, बुलन्दशहर, एटा, कासगंज, फर्रूखाबाद, फिरोजबाद, इटावा, गौतमबुद्वनगर, गाजियावाद, हापुड, हाथरस, मथुरा, मैनपुरी, मेरठ, मुरादावाद, अमरोहा, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, शामली, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहॉपुर, एवं सम्भल में वासमती चावल में ट्राईसाइक्लाजोल, बुप्रोफेजिन, एसीफेट, क्लोरपाइरीफास, हेक्साकोनोजोल, प्रोपिकोनाजोल, थायोमेथाक्साम, प्रोफेनोफास, इमिडाक्लोप्रिड, कार्वाेफ्यूरॉन एवं कार्वेण्डाजिम कीटनाशकों के सभी प्रकार के फार्मूलेशन की बिक्री, वितरण और प्रयोग को प्रतिसिद्व किया गया है ताकि गुणवतायुक्त वासमती चावल के निर्यात में वृद्धि की जा सकें।
उन्होंने जिले के सभी कृषकों को सूचित किया जाता है कि धान की फसल में उपरोक्त प्रतिबंधित रसायनों के बजाय वैकल्पिक रसायनों का प्रयोग में ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्राईसाइक्लाजोल के स्थान पर साइफनोकोनाजोल 25 प्रति० ई०सी०, स्यूडोमोनास 0.5 प्रति०डब्लू०पी०, बुप्रोफेजिन के स्थान पर कर्बाेसल्फान 25 प्रति० ई०सी०, बाईफन्धिन 10 प्रति० ई०सी०, फिप्रोनिल 5 प्रति०एस०पी०, क्लोरपाइरीफास के स्थान पर बाईफैकन्थ्रिन , क्लोरोथायोनिल, काटापहाइड्रोक्लोराइड, एसीफेट के स्थान पर कार्बाेसल्फान 25 प्रति० ई०सी०, ऐसीटामिप्रिड 20 प्रति०एस०पी०, फिप्रोनिल, इमिडाक्लोप्रिड के स्थान पर काटापहाइड्रोक्लोराइड, प्रोपिकोनाजोल के स्थान पर डाइफैनोकोनाजोल 25 प्रति० ई०सी० प्रयोग करें।