
निजी कार के नाम पर 18 लाख रुपये के गबन का आरोप
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया इंप्लाइज एसोसिएशन के आंचलिक सचिव ने थाना क्वार्सी में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ पद के दुरुपयोग और 18 लाख रुपये गबन का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है । आंचलिक सचिव ओमवीर सिंह ने प्रबंधक ( परिचालन / एडमिन बी ) भारतीय खाद्य निगम मंडल अलीगढ़ प्रबंधक ( लेखा ) , मंडल प्रबंधक , प्रबंधक ( डिपो / एडमिन बी ) आदि पर आरोप लगाया कि इन्होंने पहले कम दर पर लगी पंजीकृत व्यावसायिक टैक्सी हटाकर निजी कार के मालिक एवं चालक संग मिलकर कूटरचित तरीके से लॉगबुक तैयार की । आरोप है कि अनुबंध करने की बजाय कान्हा इंटरप्राइजेज पुष्पांजलि अलीगढ़ नाम की फर्म बनाकर उसके माध्यम से पंजीकृत निजी कार को टैक्सी में दिखाया । उसे एफसीआई के मंडल कार्यालय में किराये पर लगाकर फर्जी दूरी और फर्जी किलोमीटर दर्शाकर अधिक बिल बनाकर करीब 18 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है । थाना प्रभारी क्वार्सी के अनुसार मामले में जांच की रही है ।