
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा दिनांक 2 से दिनांक 15 अगस्त तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में हर घर स्वच्छता हर घर तिरंगा लगाने को लेकर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्थाएं गांव-गांव पंचायत स्कूलों में पहुंचकर कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
ग्राम पंचायत सिरसी, गोपालपुरा जाहुर, सेमल्दा, लींबी, एहमदपुर, एक्कलबारा, आदि अनेक गांवो में कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम पंचायत सेमल्दा में सरपंच मधु मेडा, सचिव रवींद्र देवड़ा, प्रस्फुटन समिति से अनिल सोनी, लींबी में सरपंच प्रदीप डावर, सचिव राकेश अजमेरी, रोजगार सहायक खेमसिंह मंडलोई, शिक्षक सुनील जमरे, बनसीह बुंदेला, राकेश डावर, लक्ष्मण रावत, राजेश सोनी, प्रियंका पाटीदार सभी की उपस्थिति में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान को लेकर रैली निकाल कर नवांकुर सखियों को छात्र छात्राओ को तिरंगे वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक भुवान सिंह गेहलोत, नवांकुर संस्था से प्रवीण दास बैरागी, सावन जाट, जगदीश भवेल पदम जामोद उपस्थित हुए।