
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वतंत्रता महोत्सव की जागरूकता एवं भव्य स्तर बनाने हेतु स्थानीय विद्योदय महाविद्यालय मनावर के विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक स्टाफ द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा झंडा हाथ में लेते हुए राष्ट्रभक्ति से प्रेरित नारे लगाते हुए आगे बढ़ते चले गए। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ.अजय वाघे द्वारा झंडे के सम्मान के प्रति विद्यार्थियों को सदैव सजग रहने की प्रेरणा दी।