
छपरा सारण से डॉ देशराज बिक्रांत की रिपोर्ट
सारण – सारण पुलिस ने देर रात छपरा के बाजार समिति स्थित गोदाम संख्या-1 के पास एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब पार्टी का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में सहायक गोदाम प्रबंधक, मशरक के पैक्स अध्यक्ष सहित कुल 5 लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी के दौरान दो खाली शराब की बोतलें, दो भरी हुई शराब की बोतलें तथा दो बियर की केन बरामद की गईं।
सदर डीएसपी राम पुकार सिंह ने जानकारी दी कि सारण एसएसपी को गोदाम परिसर में अवैध शराब सेवन की गुप्त सूचना मिली थी। एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।