
लखीमपुर खीरी पलिया कलां
रिपोर्ट सतेन्द्र कुमार
थानाध्यक्ष पलिया पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में पलिया कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्यवाई
एसपी खीरी के निर्देशन पर पलिया
कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन आरोपी सतनाम उर्फ मन्ने सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी मोहल्ला कृष्णानगर, पटीहन रोड, अनुराग कश्यप पुत्र रामगोपाल निवासी मोहल्ला रंगरेजान द्वितीय, रनजोत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम कुंडली फॉर्म पड़वा थाना संपूर्ण नगर को 29 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर व 125 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर सहित गिरफ्तार किया है
आरोपियों के पास से 1680 रूपये भारतीय मुद्रा
व 750 रूपये नेपाली मुद्रा भी मिले हैं थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के अनुसार आरोपियों से दो मोबाइल फोन एक हीरो और एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद हुई है दोनों बाईकों को धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है
तीनों अभियुक्त
लम्बे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे ।