
पंकज मास्टर(अखंड भारत न्यूज)
बलिया जिले के बैरिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवा रानीगंज बाजार के मधुबन कम्पलैक्स में रविवार को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत संगठन के अंतर्गत बैरिया तहसील इकाई के नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष का सम्मानपूर्वक शपथ ग्रहण समारोह हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंचन सिंह, आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष नित्यानन्द सिंह, मंडल कार्यवाहक अध्यक्ष/व्यवस्थापक हरि नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला सहलाकर अजीत सिंह बिट्टू, जिला प्रवक्ता गिरीश मिश्रा ने नवनिर्वाचित बैरिया तहसील अध्यक्ष पंकज कौशिक, अजीत सिंह सहित आधा दर्जन पत्रकारों को पद एवं उनके उत्तरदायित्वों के प्रति निष्ठा का शपथ कराया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए सच का संघर्ष ही पत्रकारिता है। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि लेखन व पत्रकारिता को जनापेक्षी मुद्दों पर सदैव केन्द्रित रखना चाहिए। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष बांसडीह पिंटू तलवार, तहसील अध्यक्ष रसड़ा डॉ सैयद सिराज अहमद,चंदन सिंह, पंकज मास्टर, अजय सिंह,अजीत सिंह,शाहिद,तौहीद के साथ ही दो दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।
आयोजक कार्यवाहक मंडल अध्यक्ष हरिनारायण सिंह ने तथा संचालन गिरिश मिश्रा ने किया ll