जिले भर में धार्मिक आस्था व विश्वास के साथ मनाई गई… श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव

आज जांगिड़ समाज के आराध्य देवता भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव श्री विश्वकर्मा मंदिर परबतसर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती की पूर्व रात्रि में विशाल जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय ओर बाहरी भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की ऐसी प्रस्तुति दी कि श्रोताओं को झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया भजन संध्या में काफी तादाद में समाज बंधु उपस्थित रहे। आज सुबह हवन पूजन करके हवन की पूर्णाहुति की गई। ओर श्री विश्वकर्मा जी को प्रसाद का भोग लगाया गया। इसके बाद पालकी में भगवान को बिठाकर भव्य शोभायात्रा निकाली जो कि मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य चौक से बाजारों से होती हुई वापस मंदिर पहुचने पर आरती करके शोभायात्रा का समापन हुआ। इसके बाद सामाजिक चर्चा हुई जिसमे समाज में बदलाव लाने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने ओर समाज में व्याप्त कुरीतियों को बंद करने व सामाजिक एकता पर जोर दिया। वहीं श्री विश्वकर्मा मंदिर परबतसर के अध्यक्ष श्री मदनलाल बूढ़ल ने अपने उद्बोधन में आज के पावन अवसर पर पधारे समस्त समाज बंधुओं का हार्दिक आभार जता कर कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी ।
अखिर में महाप्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर समस्त जांगिड़ समाज के लोग उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता- नटवर लाल जांगिड़
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज ङीङवाणा-कुचामन