
नागौर के खींवसर में कांग्रेस नेताओं ने कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के आवास पर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी प्रीती कुमारी को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस महासचिव भँवर जीतेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली, पूर्व RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर और पूर्व मंत्री शकुंतला रावत मौजूद थे।
कांग्रेस नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। नेताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस दुःख की घड़ी में उनके साथ हैं।