A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडा

मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

।     

 

 

 

जिला हेड आवेश अंसारी
गोन्डा
शहर के आईसीआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर गोण्डा में एक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें संस्थान के विभिन्न कोर्स ओ लेवल, सीसीसी, टैली में अध्ययन करने वाली कुल 27 छात्राओं ने भाग लिया l प्रथम स्थान भूमिका तिवारी, दूसरा स्थान रिनी श्रीवास्तव, तीसरा स्थान अंजलि मौर्या और प्रिन्सी सिंह और चौथा स्थान अनामिका को मिला l विजई छात्राओं को प्रतियोगिता के अतिथियो ने ट्राफी और प्रमाण पत्र दें कर सम्मानित किया l इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सपना तिवारी , श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्रीमती रजनी मिश्रा ,स्वाति शुक्ला रही l प्रतियोगिता के प्रारम्भ में संस्थान की उप निदेशिका श्रीमती ऊषा गुप्ता ने अतिथियों को बैच लगा कर सम्मानित किया l संस्थान के निदेशक संतोष कुमार गुप्ता ने अतिथियों का आभार वक्त किया और सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद स्वरुप सन्देश दिया l इस प्रतियोगिता में अंजलि मौर्या, अफसा बानो, शिवांगी सिंह, रिनी श्रीवास्तव, भूमिका, अनामिका, प्रिन्सी, माधुरी, स्वप्निल, रूचि, शिवांशी, राशि गुप्ता आदि छात्राओं ने भाग लिया l इस मौके पर संस्थान के शिक्षक शिवम् सिंह, माया राम, ह्रितिक अवस्थी आदि उपस्थित रहें l

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!