
लोकेशन जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश सारंगपुर भ्याना
इंडिया न्यूज दर्पण से संवाददाता फूलचंद अहिरवार
*नहीं दिखायी जा रही गंभीरता:भीषण गर्मी में एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे रहागीर, विभाग उदासीन*
*कस्बे में बूंद-बूदं को तरसे हजारों लोग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान*
*भ्याना की नल जल योजना में भ्रष्टाचार, जिम्मेदार बेपरवाह*
भ्याना—
इन दिनों भीषण गर्मी से आमजन बेहाल हो गया हैं। प्रतिदिन पारा बढ़ रहा है। जिस कारण इंसान सहित पशु-पक्षी भी एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। धूप की तपिश और गर्मी के कारण दोपहर में सड़कें सूनी हो रही हैं तो गांव व शहर में लोग घरों में ही रहकर धूप से बचने का प्रयास कर रहे हैं। पंखे की हवा लू की तरह लग रही है। जरूरी काम से निकले लोग सर पर गमछा से चेहरे को ढककर या छाता लेकर ही बाहर निकल रहे हैं।
धीरे-धीरे गर्मी का असर इस तरह से देखने को मिल रहा है। कि सुबह सूर्य देव के दर्शन के साथ ही तेज धूप होने से गर्मी बढ़ जाती है। लोग खरीदारी के लिए अब शाम के समय ही निकल रहे हैं। भीषण गर्मी के वजह से मुख्य मार्ग सहित ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरते राहगीर एक बूंद पीने की पानी के लिए तरस रहे हैं।
जल योजना के जनपद पंचायत की बड़ी ग्राम पंचायत भ्याना वंचित है और बूंद-बूंद पानी के लिए यह के लोग तरस रहे है। दरअसल फरवरी 2023, में भ्याना में शुद्ध पेयजल हेतु एलएनटी कंपनी के द्वारा लाइन डालने का कार्य किया गया था। उसके बाद से कार्य बंद था। उसके बाद लोगों की शिकायत के बाद 2025 में कार्य शुरू किया गया जो कि केवल दिखावा भर रह गया। क्योंकि कंपनी के ठेकेदार द्वारा लाइन बिछाने में घटिया काम करते हुए मनमानी ढंग से पाइप लाइन डालकर सरकार और जनता दिनों की आंख में धूल झोंकने का काम किया गया। यही वजह है कि कस्बे में डाली गई लाइन बार-बार जगह-जगह से लिकेज हो रही है।
इससे साफ हो की जल निगम और एलएनटी कंपनी की मिली भगत से घटिया पाइप डालकर करोडों रुपए की योजना को मजाक साबित कर दिया है। आम जन की शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अपने ऑफिस में बैठकर आश्वासन देते रहते हैं और एलएनटी कंपनी के लोग
अधिकारियों की मिलीभगत कर अपनी मन मानी पर उतारू हैं। जल निगम में बैठे वि जिम्मेदार लोगों ने कभी धरातल पर उतर कर हकीकत जानने की कोशिश नहीं की और आए भी तो एलएनटी कंपनी के द्वारा झूठी जानकारी देकर उन्हें चलता कर दिया। एलएनटी कंपनी के द्वारा भारी भ्रष्टाचार और अपनी मन मानी से करोडो क रुपए की योजना को मजाक भर बनाकर स रख दिया है और जिले के जिम्मेदार मोन बैठे हैं ऐसे में कैसे आम जनता की प्यास से बुझगेगी।
*सडक़ की नहीं करा रहे मरम्मत*
पाइप बिछाने के लिए सडक़ों की खुदाई तो कर दी गई लेकिन सडक़ों का मरम्मतीकरण नहीं किया जा रहा है। कई जगह गड्ढों को नहीं भरा गया है। जिसके कारण आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की माने तो ठेका कंपनी नल-जल योजना के निर्धारित 9 महीने के कार्य में तीन साल लगा दी फिर भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका।
*इनका कहना है*
भीषण गर्मी में पानी की एक-एक बूंद को तरस रहा भ्याना 8000 हजार की आबादी प्रभावित।
गर्मियों में यह संकट और भी गंभीर हो गया है. तपती दोपहरी में महिलाएं सिर पर बाल्टी, डब्बा और ड्रम उठाकर एक-एक किलोमीटर दूर पानी भरने जाती हैं. कई बार खाली बर्तन लेकर लौट आती हैं. बुजुर्गों की आंखों में अब उम्मीद नहीं, थकान झलकती है. बच्चों का बचपन पानी की लाइन में गुजर रहा है, जल विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
*शाहिद मंसूरी जनपद सदस्य सारंगपुर*
फिर आपके द्वारा मुझे जानकारी मिली है कि ग्राम भ्याना में ग्रामीणों को पाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ग्रामीणों को पानी मिलेगा।
*एसके जैन महाप्रबंधक जल निगम*