
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां डीग जिले के कस्वा कामां के पूर्व पार्षद संजय भारती को भारतीय युवा सेवा संघ चेन्नई तमिलनाडु द्वारा राजस्थान प्रदेश के महामंत्री का पद दिया गया !!
भारतीय युवा संघ तमिलनाडु चेन्नई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस बारानी बालकृष्ण द्वारा संजय भारती को राजस्थान प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया !
राष्ट्रीय अध्यक्ष एस बारानी बालकृष्ण ने संजय भारती से अपेक्षा की है कि आप संगठन के नियम व उद्देश्यों कका पालन करेंगे ! नियमों का पालन करते हुए अनुशासन व समर्पण के साथ समाज सेवा करेंगे ! एस बालकृष्ण ने कहा कि आपकी नियुक्ति सेवा, समर्पण,राष्ट्र निर्माण तथा सामाजिक उत्थान जैसे मूल्यों पर आधारित है! उन्होंने कहा कि आपकी संघ द्वारा निर्धारित नियमों व निर्देशो की पालना करना आपकी जिम्मेदारी होगी