A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

बदरवास पुलिस ने चाचा की हत्या करने वाले आरोपियों को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर भेजा जेल

दिनांक 16/05/2025 को फरियादी जामसिंह पटेलिया पुत्र सुखराम पटेलिया उम्र 50 साल निवासी ग्राम भरका चितारा ने रिपोर्ट की थी कि मेरी व मेरे लडके मूलचन्द पटेलिया, शंकर पटेलिया की आरोपीगण पन्ना पटेलिया, कन्हैया पटेलिया, सुनील पटेलिया, मनोज पटेलिया ने मारपीट की जिस पर पुलिस थाना बदरवास ने अपराध पंजीबद्ध कर घायलों को ईलाज हेतु अस्पताल बदरवास में भर्ती कराया गया। मजरूब जामसिंह पटेलिया की सिर में चोट के कारण मृत्यु हो जाने से प्रकरण में हत्या की धारा इजाफा की गई।

थाना प्रभारी बदरवास द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए टीम के साथ आरोपीगण पन्ना पटेलिया पुत्र झीतरा पटेलिया उम्र 35 साल, कन्हैया पुत्र झीतरा पटेलिया उम्र 42 साल , सुनील पुत्र कन्हैया पटेलिया उम्र 21 साल निवासीगण भरका चितारा एवं मुनेश उर्फ मनोज पटेलिया उम्र 24 साल निवासी भैंसाटोरी थाना बमौरी जिला गुना को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

इनकी रही भूमिका- निरीक्षक निरी.विकास यादव, सउनि जगदीश पारासर, सउनि गोपाल बाबू , प्रआर. सुरेन्द्र राय, प्रआर. शैतानसिंह भील, प्रआर.सीताराम मीना, आर.दीपक शर्मा, आर. बृजेश भील ,आर.सुनील, आर.नेपालसिंह भील,आर. रामसिंह पटेलिया,आर.निर्मल बारेला, आर.चालक दीनू रघुवंशी की विशेष भूमिका रही ।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!