A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

कंठी लूट गैंग का पर्दाफाश,शेखावास व छितरीया की लूट का राजफाश।

कंठी लूट गैंग का पर्दाफाश,शेखावास व छितरीया की लूट का राजफाश।

पाली

दिन दहाड़े सुनसान जगह व कच्चे रास्तो पर महिलाओ के देखकर उनके साथ लूट करना सुनसान व अकेली बुजुर्ग महिलाओ को पानी पिलाने या रास्ता पुछने के बहाने नजदीक जाकर लूट वारदाते करने वाली गैंग का राजफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि एक सप्ताह पहले परिवादी पदमाराम पुत्र मिश्रीलाल जाति देवासी निवासी दोरनडी थाना बगडी नगर जिला पाली ने पुलिस थाना सोजत सिटी पर रिपोर्ट पेश की कि मैं व मेरी पत्नी पप्पुदेवी के साथ चण्डावल सें छितरिया जाने वाले कच्चे रास्ते से छितरिया जा रहे थे। छितरिया गौशाला से पहले सुनसान जगह पर तीन जवान उम्र के बदमाशों ने हमारी मोटर साईकिल के आडे फिरकर रोकने की कोशिश की हमारे द्वारा नहीं रोकने पर हमें लात मारकर नीचे गिरा दिया। एक बदमाश मुझे दबाकर बैठ गया व दो बदमाशों ने मेरी पत्नी के गले में पहना सोने का टेंवटा व टूसी तथा पर पहना हुआ बोर को जबरदस्ती खींचकर तोडकर लुटकर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना सोजत सिटी पर प्रकरण पंजीबद्ध किया इसी तरह तीन दिन पूर्व शेखावास गांव में पांच अज्ञात बदमाशों द्वारा दो महिलाओ सें पानी पिलाने के बहाने नजदीक आकर कंठी तिमणिया बोर लूटने की घटना की गई।लगातार दो लुट करीबन 30 लाख रूपये की घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस चुनाराम जाट अति. पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा पाली के निर्देशन व वृताधिकारी सोजत देरावरसिंह सोढा के नेतृत्व में थानाधिकारी सोजतसिटी कपुराराम ,सिरियारी थाना प्रभारी गीतासिंह , अशोक सैन सउनि प्रभारी पुलिस चौकी चण्डावल की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा 03-04 दिन लगातार अथक प्रयास करते हुए घटनास्थल के आसपास संदिग्धों से पुछताछ व मुखबिरी की गई। अशोक सैन सउनि प्रभारी पुलिस चौकी चण्डावल को मिली सुचना के आधार पर पूर्व में लूट की वारदातो में संलिप्त रहे बदमाश मुकेश बावरी, सांवरा बावरी तथा उनके अन्य साथियों द्वारा घटना कारित करने की जानकारी मिलने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। जिनसें गहन अनुसंधान व सख्ती से पुछताछ करने पर वारदात करना कबुल करने पर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किये गये। जिनके साथ वारदात कारित करने में शेष अन्य शरीक आरोपी फरार है जिनकी दस्तयाबी व माल मसरूका बरामदगी के प्रयास जारी है।

 

गैग द्वारा स्वीकार की गई वारदातें

 

माह फरवरी में ग्राम देवरिया थाना जैतारण के पास एक दम्पति के साथ गम्भीर मारपीट कर हाथ पैर तोड़ सोने चांदी के जेवरात लुटकर ले जाना वगैरा।

 

मेड़तासिटी के पास लुट की वारदात को अंजाम देना वगैरा।

 

एक अन्य मेडतासिटी के पास लुट की वारदात को अंजाम देना वगैरा।

 

ग्राम शेखावास पुलिस थाना सिरियारी में बेरे पर दो बुढ्ढी महिलाओ के साथ लुटकर सोने के आभुषण ले जाना वगैरा

 

ग्राम चण्डावल से छितरिया जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक दम्पति को लुटकर सोने के आभुषण व नकदी लुटकर जाना वगैरा

 

 

 

बापर्दा गिरफ्तारशुदा आरोपियों पर कई प्रकरण पहले से दर्ज है

 

मुकेश पुत्र स्व. रतनलाल निवासी चौकीदारो की ढाणी ग्यास बलाडा रोड आनन्दपुर कालू पुलिस थाना आनन्दपुर कालू जिला ब्यावर इसके विरूद्ध लूट नकबजनी, चोरी की वारदातो के कुल 06 प्रकरण दर्ज है। सांवरा उर्फ सांवरराम पुत्र लादुराम निवासी सिंगला पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर हाल चौकीदारों की ढाणी आनन्दपुर कालू जिला ब्यावर इसके विरूद्व लूट नकबजनी, चोरी, हत्या बलात्कार पुलिस वाहन जलाने जैसी गम्भीर वारदातो के कुल 16 प्रकरण दर्ज है।

 

फरार आरोपीगण

 

पटेल उर्फ पटेलिया पुत्र श्रीराम निवासी निम्बोल थाना जैतारण जिला ब्यावर, सवाई राम पुत्र हापूराम निवासी निम्बोल थाना जैतारण जिला ब्यावर, अशोक पुत्र घीसाराम निवासी चौकीदारो का बास खेडा मामावास पुलिस थाना ब्यावर हाल निवासी बलुन्दा थाना आ. कालु, ,मनोहर पुत्र केवलराम निवासी निम्बोल थाना जैतारण जिला ब्यावर की तलाश जारी है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!