
रिपोर्टर अरविंद कोठारी
राजसमंद झीलवाड़ा नगर में
वर्षों बाद, चार दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत चबुतरे के नवनिर्माण कार्य के साथ वि.सं. 2082, वैशाख सुदी 15, दिनांक 12 मई 2025 सोमवार को शुभमुहूर्त में सकल श्रीसंघ तथा सभी ग्रामजनों की उपस्थिति में श्रीसती माताजी का प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम पूर्वक सुसम्पन्न होने जा रहा है झीलवाड़ा अरावली की पहाड़िया में बसा राजसमंद जिला का हिल स्टेशन मन जाता है ।जो चारों तरफ से हरि वादियों से गिरा हुआ मन मोहक गांव है। गांव में सोलंकी राजपूत समाज का ठिकाना गांव भी है ।