A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक*

नरसिंहपुर आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर ज़िले में निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने निर्वाचन नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन संबंधी सौंपे गये दायित्वों का समय सीमा में निर्वहन सुनिश्चित करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह और नोडल व सहायक अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जिला स्तरीय एवं विधानसभावार कंट्रोल रूम का गठन, निर्वाचन दल का प्रशिक्षण शेड्यूल, मतदान सामग्री वितरण के लिए विधानसभावार वैरीकेडिंग एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिये। स्वीप गतिविधियों के तहत कैलेंडर तैयार कर महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं एवं विगत लोक सभा एवं विधानसभा निर्वाचन में जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उसकी बूथवार सूची तैयार कर वहाँ नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म प्रदर्शन, जिंगल, स्थानीय बोली में गीत, कविता आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश सघन रूप से प्रचारित किये जायें। सभी सीईओ जनपद अपने- अपने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में मतदान एवं मतगणना सामग्री वितरण एवं वापसी,निर्वाचन एवं सांख्यिकी प्रकोष्ठ, मतदान दल, मतगणना दल, गठन और प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान, एमसीएमसी, प्रेक्षक, ईवीएम एवं स्ट्रांग रूम संबंधी प्रोटोकाल, डाक मतपत्र, परिवहन, रूट चार्ट, पार्किंग, विद्युत, व्यय लेखा, निर्वाचन संबंधी शिकायतें, कंट्रोल रूम, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी आदि से संबंधित दायित्वों की चर्चा की और नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्र में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर निर्वाचन संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान करें। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि निर्वाचन का कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।इस पर सभी संबंधित अधिकारी ध्यान देकर कार्य करें।
*व्हीव्हीटी दल गठित*
नरसिंहपुर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा- 2024 के सफल संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिकारियों- कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वीडियो अवलोकन दल- व्हीव्हीटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। ये अधिकारी- कर्मचारी आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 14- मंडला के अंतर्गत जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 118- गोटेगांव के लिए सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद गोटेगांव शारदा प्रसाद ठाकुर मोबाइल नम्बर 9424324657 और लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 17- नर्मदापुरम के अंतर्गत जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 119- नरसिंहपुर के लिए सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद नरसिंहपुर अशोक कुमार पटेल मोबाइल नम्बर 9179705877, 120- तेंदूखेड़ा के लिए सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद करेली बीएस धुर्वे मोबाइल नम्बर 9425360968 एवं 121- गाडरवारा के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी नरसिंहपुर कमलेश कुमार राजोरिया मोबाइल नम्बर 9424994571 को वीडियो अवलोकन दल- व्हीव्हीटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। वीडियो अवलोकन दल- व्हीव्हीटी में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल अपनी उपस्थिति संबंधित लोकसभा के रिटर्निंग ऑफिसर को देना सुनिश्चित करेंगे। गठित टीम निर्वाचन की घोषणा होने के दिनांक से ही अपना कार्य प्रारंभ करेंगे और निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन रिपोर्ट लेखा टीम एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेगी। उक्त दल वीएसटी द्वारा की गई वीडियो रिकॉर्डिंग से इन- हाउस सीडी तैयार करेगी तथा किसी भी बाहरी एजेंसी को संपादन अथवा अन्य प्रयोजनार्थ यह सीडी नहीं सौपेगी। व्यय से संबंधित अपनी रिपोर्ट प्रतिदिन/ एकांत दिवस में लेखा टीम/ सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रेषित करेगी। व्यय से संबंधित रिपोर्टों में टीम सभी वाहनों की रजिस्ट्रेशन संख्या और उनका प्रकार, मंच का आकार, कुर्सियों की संख्या, पोस्टर/ बैनर में उद्रण का आकार, कटआउट की संख्या और वीडियो में की गई व्यय की अन्य सभी मदो को डालेगी। आदर्श आचार संहिता से संबंधित रिपोर्टों/ अवलोकन को सहायक प्रेक्षक/ रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेगी। आदेश के साथ भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश एवं रिर्पोटिंग के प्रत्रक एवं दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है।
*उड़नदस्ता दल गठित*
नरसिंहपुर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा- 2024 के सफल संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के लिए अधिकारियों- कर्मचारियों को उड़नदस्ता दल- एफएसटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। ये दल आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 14- मंडला के अंतर्गत जिले की एक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 118- गोटेगांव के लिए एफएसटी 1 में नायब तहसीलदार गोटेगांव श्री महेश कुमार भट्टी, एफएसटी 2 में शासकीय आईटीआई गोटेगांव के प्रशिक्षण अधिकारी अंकित श्रीवास्तव व एफएसटी 3 में वन परिक्षेत्र गोटेगांव के क्षेत्रीय वन अधिकारी दिनेश मालवीय को और लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 17 नर्मदापुरम के अंतर्गत जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 119- नरसिंहपुर के लिए एफएसटी 1 में नायब तहसीलदार करेली विक्रम सिंह ठाकुर, एफएसटी 2 में सहकारी निरीक्षक नरसिंहपुर शितांशु धुर्वे व एफएसटी 3 में शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर के प्रशिक्षण अधिकारी विनय कुमार अवधिया को, 120- तेंदूखेड़ा के अंतर्गत एफएसटी 1 में नायब तहसीलदार राजकुमार श्रीफल, एफएसटी 2 में शासकीय आईटीआई तेंदूखेड़ा के प्रशिक्षण अधिकारी दीपनारायण सिंहगरहा व एफएसटी 3 में वन परिक्षेत्र बरमान के क्षेत्रीय वन अधिकारी गौरव वानखेड़े और 121- गाडरवारा के अंतर्गत एफएसटी 1 में शासकीय आईटीआई गाडरवारा के प्रशिक्षण अधिकारी तुकाराम परतेती, एफएसटी 2 में शासकीय आईटीआई गाडरवारा के प्रशिक्षण अधिकारी निलेश दीक्षित व एफएसटी 3 में पंचायत समन्वय अधिकारी चीचली स्वदेश कुमार साहू को शामिल किया गया है। इसके अलावा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 14- मंडला के अंतर्गत जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 118- गोटेगांव के अंतर्गत एफएसटी 1 में वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक नरसिंहपुर राजेन्द्र सिंह और लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 17- नर्मदापुरम के अंतर्गत जिले की तीन विधानसभा 119- नरसिंहपुर के अंतर्गत एफएसटी 2 में शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर के प्रशिक्षण अधिकारी सौरभ कुर्मी, 120- तेंदूखेड़ा के अंतर्गत एफएसटी 3 में ब्लाक स्रोत समन्वयक चांवरपाठा सुनील श्रीवास्तव व 121- गाडरवारा के अंतर्गत एफएसटी 4 में उपयंत्री जनपद पंचायत सांईखेड़ा संतलाल डेहरिया को रिजर्व दल में रखा गया है। उक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपनी उपस्थिति संबंधित लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को देना सुनिश्चित करेंगे एवं रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशन में ही कार्य सम्पादित करेंगे। गठित टीम निर्वाचन की घोषणा होने के दिनांक से ही अपना कार्य प्रारंभ कर देंगे। उक्त टीम प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर और पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत करेंगे। दल के प्रत्येक सदस्य प्रमुखता से आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघनों और संबंधित शिकायतों के सभी मामलों पर कार्यवाही करेंगे। यह दल डराने, धमकाने, असामाजिक तत्वों, शराब, हथियार एवं गोला बारूद तथा निर्वाचकों को रिश्वत देने के प्रयोजनार्थ भारी मात्रा में नकदी को लाने- ले जाने आदि की सभी शिकायतों पर कार्यवाही करेगा। अभ्यर्थियों/ राजनैतिक दलों द्वारा उपगत या अधिकृत निर्वाचन संबंधी शिकायतों पर कार्यवाही करेगा। आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा किये जाने के उपरांत राजनैतिक दलों द्वारा की जाने वाली प्रमुख रैलियों, सार्वजनिक बैठकों या अन्य बड़े व्ययों के लिए वीडियो निगरानी दल- व्हीएसटी की सहायता से वीडियोग्राफी करेगा। उड़न दस्ता प्रभारी अधिकारी सी- विजिल एप पर शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल कार्यवाही कर रिपोर्ट रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत करेगा। उड़नदस्ता प्रभारी अधिकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजेगा और उसकी एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर एवं व्यय प्रेक्षकों तथा आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर को भेजेंगे। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है।
*वीडियो निगरानी दल गठित*
नरसिंहपुर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के सफल संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिकारियों- कर्मचारियों को वीडियो निगरानी दल- व्हीएसटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। दल को आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार लोकसभा क्षेत्र क्रमांक- 14 मंडला के अंतर्गत जिले की एक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 118- गोटेगांव के लिए उपयंत्री नगरपालिका परिषद गोटेगांव चंदन सिंह राजपूत मोबाइल नम्बर 7987784368 और लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 17- नर्मदापुरम के अंतर्गत जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 119- नरसिंहपुर के लिए उपयंत्री म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण नरसिंहपुर वीरेंदर उइके मोबाइल नम्बर 8349893372, 120- तेंदूखेड़ा के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी चांवरपाठा पंचम सिंह मरावी मोबाइल नम्बर 8827269101 एवं 121- गाडरवारा के लिए उपयंत्री नगर परिषद गाडरवारा विशाल राठौर मोबाइल नम्बर 9754561301 को वीडियो निगरानी दल- व्हीएसटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। वीडियो निगरानी दल- व्हीएसटी में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपनी उपस्थिति संबंधित लोकसभा के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को देना सुनिश्चित करेंगे। गठित टीम निर्वाचन की घोषणा होने के दिनांक से ही सहायक व्यय प्रेक्षक की निगरानी में अपना कार्य प्रारंभ करेंगी तथा प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी- लेखा टीम एवं रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत करेगी। उक्त दल वीडियो शूटिंग के प्रारंभ में घटना का नाम, प्रकार, तारीख, स्थान, संचालक पार्टी/ अभ्यर्थी का नाम स्वर प्रणाली में रिकार्ड करना होगा। वाहन/ घटना/ पोस्टरों/ कटआउट आदि का स्पष्ट वीडियो लिया जाये, जिससे व्यय का अनुमान लगाया जा सके। घटना की शूटिंग के दौरान प्रयुक्त सामग्रियों की अनुमानित संख्या व आकार का विवरण स्वर माध्यम से भी रिकार्ड किया जाये। टीम के द्वारा शोषण तथा अन्य घटनाओं को भी रिकार्ड किया जाये, जिससे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का पता लगाया जा सके। टीम रिकॉर्डिंग के समय निर्धारित प्रपत्र में एक संकेत पत्र तैयार करेगी, यह संकेट पत्र (क्यू शीट) रिकार्ड की गई सीडी के साथ वीडियो अवलोकन टीम को दिया जाना होगा। आदेश के साथ भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश एवं रिर्पोटिंग के प्रत्रक एवं दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!