A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

आवारा सांड के हमले से सेवानिवृत शिक्षक घायल

शाहाबाद, हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला उधरनपुर में एक रिटायर्ड अध्यापक को सांड ने सींगो से हमला कर घायल कर दिया। लहूलुहान बुजुर्ग को सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सहित शासन के तमाम आदेशों के बाद भी आवारा सांडों और गायों की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है जिस कारण आए दिन गोवंशो से टकराकर या हमले का से लोग घायल हो रहे हैं।आवारा घूमने वाले सांडों से जनजीवन हमेशा सहमा रहता है। पता नहीं कब आवारा सांड किस पर हमला कर दें । शाहाबाद कोतवाली के उधरनपुर में लगभग 70 वर्षीय रिटायर्ड अध्यापक आनंद किशोर अग्निहोत्री पुत्र मोहन लाल सोमवार को शाम घर से किसी कार्य से जा रहे थे। उन्हे देखकर गुर्राते हुए सांड ने सींग से उठाकर पटक दिया। सींग घुसने से वह गंभीर घायल हो गए।परिजनों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती करवाया है जहां से इलाज के बाद रात को उन्हे घर भेजा गया है।ग्रामीणों ने आवारा सांड को आर्यसमाज के भवन के बंद कर नगर पालिका को सूचित किया है।समाचार लिखे जाने तक नगर पालिका से कोई भी आवारा सांड को वहां से निकालने नहीं पहुंचा था।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!