
*मेडिकल स्टोरों पर छापा, दो बंद कराए*
—–
➡️ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और औषधि निरीक्षक विभाग ने कई मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा।
➡️ छापे के दौरान अनियमितताएं मिलने पर दो मेडिकल स्टोर बंद करा दिए गए।
➡️ हेड कांस्टेबल भवन पांडेय और वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम ने माधव, शिव, शिवम और खालसा मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।
➡️ टीम ने नियॉज मेडिकल स्टोर और गाजी मेडिकल स्टोर पर भी कार्रवाई की।
➡️ मेडिकल स्टोरों में रख-रखाव और फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति जैसी अनियमितताएं पाई गईं।
➡️ कई दुकानदार दुकानें बंद कर खिसक गए।
➡️ जिला औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि फार्मासिस्ट न मिलने और गड़बड़ी सहित अन्य अनियमितताओं के कारण कार्रवाई की गई।
*उधम सिंह नगर*