A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश
Trending

बिजली को लगा गर्मी का करंट , फाल्ट पर कटौती ने दिन भर संताया

जिला संवाददाता

बिजली को लगा गर्मी का करंट , फाल्ट पर कटौती ने दिन भर संताया

 

अलीगढ़ । सोमवार को भी बिजली संकट रहा । कुछ जगह तारों के बंच में आग लगने से कटौती हुई , वहीं जनकपुरी में दो तार टूटने से समस्या पैदा हुई । रविवार देर रात मेलरोज बाइपास क्षेत्र के प्रिंस नगर कॉलोनी में तारों के बंच में आग लग गई । जिससे बिजली पूरी रात नहीं आई । सुबह मरम्मत हुई तो 10 बजे आपूर्ति सुचारु हो पाई । इसके बाद दिनभर ट्रीपिंग जारी रही । नंदन वन , नंद विहार , रामनगर , जलालपुर , हाथरस अड्डा , रामघाट रोड , अशोक नगर , रघुवीरपुरी , सराय लबरिया , जयगंज , सासनी गेट , देहली गेट , गुड़िया बाग क्षेत्रों में दिनभर लोगों ने बिजली संकट झेला । कंट्रोल रूम पर भी शिकायतों का अंबार लगा रहा । रावण टीला , शाहजमाल , नौरंगाबाद , नौरंगाबाद छावनी , श्याम नगर , स्टेशन रोड , सराय हकीम क्षेत्रों में बिजली संकट रहा । उधर , मेडिकल रोड बिजली घर से निकल रहे जीवनगढ़ फीडर पर सोमवार को भी शटडाउन लिया गया । अधिशासी अभियंता वीरभद्र सत्यार्थी ने बताया कि जर्जर लाइन बदलने के लिए शटडाउन लिया गया । जिससे सुबह नौ बजे से शाम 4 बजे तक आपूर्ति बाधित रही । शाम को जनकपुरी में तार टूटने से समस्या पैदा हुई ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!