
आनंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भगवंतपुर में एक पुलिया के नीचे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सिरोंज तहसील की ग्राम पंचायत भगवंतपुर के ग्राम हीरापुर में एक युवक दीपक जाटव ने अज्ञात कारणों के चलते शनिवार की बीती रात सिंध नदी के पुलिया के नीचे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलने पर थाना आनंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया। अब तक आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है मृतक युवक दीपक जाटव ग्राम हीरापुर का रहने वाला है। जिसकी उम्र लगभग 21- 22 साल होगी।
रविवार दोपहर उपरांत शाम को लगभग साढे 5:30 बजे किसी ने पुल के नीचे देखा तो वहां एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। जैसे ही यह खबर क्षेत्र में तो सभी लोग एकदम से सकते में आ गए। और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस थाना आनंदपुर से मिली जानकारी के अनुसार दीपक जाटव उम्र 21 साल पिता बिशन सिंह निवासी हीरापुर एक पुलिया के नीचे फांसी पर लटका मिला है पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को मृतक के परिजन आनंदपुर थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट पर दर्ज कराने आए थे। पुलिस ने गुमशुदी की रिपोर्ट की दर्ज कर ली थी इसके उपरांत शाम को लगभग 5:30 बजे फोन आया कि दीपक जाटव का शव पुलिया के नीचे फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर लटेरी पीएम के लिए भेज दिया।