एडीशनल सीएमएचओ डॉ. हर्षल चौधरी ने किया रामाश्रय वार्ड का निरीक्षण

सीकर. जिले के लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल में वृद्धजनों की सेवा-सुश्रुषा एवं बेहतर उपचार के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार रामाश्रय वार्ड बनाया गया है। अस्पताल में बने इस वार्ड में वृद्धजन को समुचित चिकित्सा सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह के निर्देश पर एडीशनल सीएमएचओ डॉ. हर्षल चौधरी ने बुधवार को लक्ष्मणगढ जिला अस्पताल में बनाए गए इस वार्ड का निरीक्षण कर वृद्धजन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके डॉ. सतपाल, डॉ. उमेश धायल, डॉ. उमेश शर्मा आदि मौजूद थे।
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के 49 जिला अस्पताल में वृद्धजनों के लिए रामाश्रय वार्ड बनाया गया है। वहीं सभी जिला अस्पतालों में वृद्धावस्था विशेषज्ञ इकाई (जीरियाट्रिक वार्ड एवं जीरियाट्रिक क्लिनिक) बनाए हैं। इन्हें ‘रामाश्रय‘ नाम दिया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह की मानवीय पहल पर राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश के 49 जिला चिकित्सालयों में यह सुविधा शुरू की गई है। राजकीय अस्पतालों में आने वाले वृद्धजनों को सुगमतापूर्वक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जीरियाट्रिक वार्ड की स्थापना की गई है।
ये सुविधाएं की गई हैं रामाश्रय वार्ड में वृद्धजनों के लिए
रामाश्रय वार्ड में वृद्धजनों के उपचार एवं देखभाल की विशेष व्यवस्था की गई हैं। इन वार्डों में 10 बैड हैं। इनमें से 5 बैड महिला एवं 5 बैड पुरूषों के लिए आरक्षित है। हर बैड के बीच पार्टीशन कर परदे लगाए गए हैं। वार्ड में महिला एवं पुरूष रोगियों के लिए अलग-अलग शौचालय हैं। इस वार्ड में व्हील चेयर, ट्रॉली, मेडिसिन कैबिनेट एवं अन्य आवश्यक उपकरण व फर्नीचर उपलब्ध करवाया गया है।
वातानुकूलित वार्ड में ही मिल रही है विशेषज्ञ सेवाएं एवं जांच की सुविधा
एडीशनल सीएमएचओ डॉ. हर्षल चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार वार्ड का एक नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो वार्ड की समस्त व्यवस्थाओं का प्रबंधन संभालता है। वार्ड में रोगियों की देखभाल के लिए अलग से नर्सिंग स्टाफ तथा साफ-सफाई के लिए कार्मिक हैं। वृद्धजनों को आईपीडी के समय विशेषज्ञ सेवाएं वार्ड में ही उपलब्ध हो रही है। जांच के लिए सैम्पल भी वार्ड से ही एकत्र कर रिपोर्ट भी बैड पर ही उपलब्ध करवाई जा रही है। वृद्धजनों के उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, कार्मिकों के दूरभाष नंबरों की सूची वार्ड के बाहर प्रदर्शित की गई है।