अवैध कालोनी निर्माण मैं शासकीय नियमो की उड़ाई जा रही धज्जियां
अवैध कालोनी निर्माण मैं शासकीय नियमो की उड़ाई जा रही धज्जियां

विकाश खंड नैनपुर की ग्राम पंचायत पिंडरई मैं सिंचाई विभाग कालोनी के पास इस्थित लग भाग *4.30 एकड़* प्लाट मैं नैनपुर के ठेकेदार द्वारा अवेध रूप से शासकीय नियमो की भ्रष्टाचार युक्त प्लाटिंग क्लोनी निर्माण किया जा रहा है बता दे की प्लाट नरेंद्र कुमार जैन के नाम पर रजिस्टर है जिसमे धड्डले से बिना किसी सरकारी नियमो का प्लान किए प्लाटिंग की जा रही है जानकारी अनुशार नरेंद्र कुमार जैन की पास किसी प्रकार का कोई *टीएनपीसी* से नक्शा पास नहीं किया गया रजिस्ट्रेशन उपलब्ध नहीं है नही शासकीय नियमानुशार किसी प्रकार की कोई सीसी रोड निर्माण किया गया है नही बिजली व्यवस्था के लिए कोई ट्रांसफार्मर की व्यवस्था है और नही किसी प्रकार का कोई पेयजल व्यवस्था की गई है बता दे की अपनी मनमानी करता ठेकेदार बा जमीन मालिक बिना किसी पक्की नाली निर्माण के प्लाट की बुकिंग शुरू कर दी गई जानकारी अनुशार प्रस्तावित नकसे मैं कही किसी प्रकार का गार्डन के लिए कोई जगह नही छोड़ी गई है
*ग्रामपंचायत से नही लिया कोई एनओसी*
अवैध रूप से निर्माण किए जा रही कालोनी मैं ग्राम पंचायत पिंडरई प्रतिनिधियों ने बताया की कोई एनओसी नही ली गई है और प्लाट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई बता दे की बिना किसी सरकारी नियमो जो की गरीबों के लिए आरक्षित प्लाट और नही पत्रकारों के लिए EWS LIG के तहत कोई आरक्षण नही रखा गया और बृहस्ताचार का नंगा नाच कर कालोनी निर्माण किया जा रहा है लगातार शिकायत के बाद भी जमीन मालिक एवम ठेकेदार बेखौफ नियमो की धज्जियां उड़ कर प्लाट बेचे जा रहे है बता दे की अब तक बिना किसी सरकारी दस्तावेज के 96 प्लाट बुकिंग कर दिए गए है एवम कल से रजिस्ट्री भी प्रारंभ कर दी जावेगी भ्रष्टाचार युक्त कालोनी निर्माण मैं प्रधान चुप्पी साधे बैठा है ग्रामीणों ने बताया की जल्द अवेध कालोनी पर कार्यवाही नही की गई तो जिला कलेक्टर महोदय से एफआईआर करने की मांग की जावेगी