
चार आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट तथा तोडफोड व गालीगलौज को लेकर चार आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है। लालगंज के महंगुआ सलेम भदारी निवासी सुखदेव के पुत्र रामकृष्ण सरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव के रामजस के पुत्र विपत तथा पत्नी कलावती व अशोक की पत्नी कृष्ण कुमारी एवं दीपक ने बीती उन्तीस अप्रैल को रंजिशन घर में घुसकर मारपीट की। विरोध करने पर आरोपियो ने गाली देते हुए गृहस्थी के सामान को तोडकर नष्ट कर दिया। लोगों को जुटता देख आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात दीपक समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है।