
सीओ की फटकार पर बाइक चोरी का केस
लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात चोरों द्वारा पीडित की बाइक दिनदहाडे उडा ली गयी। लालगंज कोतवाली के मदनगढ़ बेलहा निवासी सिकंदर के पुत्र कल्लू की बाइक बीती उन्नीस अप्रैल को चोरी हो गयी। पीडित ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। जांच के नाम पर कार्रवाई नही हुई तो पीडित ने सीओ से आपबीती सुनाई। सीओ के निर्देश पर मंगलवार की रात अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी का केस दर्ज किया गया है।