
कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन जी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आपरेशन मुशकान की बड़ा ही सराहनीय कदम है
आपको बता दें कि कटनी जिले अंतर्गत आने वाले ग्राम कैलवारा खुर्द का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो कि एक पिता अपनी बेटी की गुमशुदगी की सूचना बस स्टैंड चौकी में दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी नाबालिग लड़की 14 वर्षीय जो सुबह सुबह बिना किसी को कुछ बताये कहीं चली गई है जबकि उसकी जानकारी के लिए सभी रिस्तेदारो से संपर्क किया पर कहीं कुछ भी पता नहीं चला तो पुलिस की शरण ली जिसकी सूचना पर तुरंत धारा 363 का प्रकरण दर्ज करते हुए गंभीर अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को दी। अधिकारी द्वारा गुम शुदा की तत्काल जानकारी प्राप्त करने का आदेश जारी किया थाना कोतवाली कटनी गुम शुदा की जानकारी हेतु टीम का गठन कर गुम शुदा की जानकारी इकत्रित करते हुए नाबालिक बेटी को साकुशल सुरक्षित ला कर परिवार को सौंपा दी गई सकुशल सुरक्षित नाबालिग लड़की को पा कर कोतवाली पुलिस एवं अन्य स्टाफ को आभार व्यक्त करते हुए नहीं था रहा
इस सराहनीय कार्य में सिटी कोतवाली प्रभारी श्री असीस शर्मा उप निरीक्षक श्री अंकित मिश्रा स,उ,नि, दीपेन्द्र शर्मा प्र, आ, शुशील पांडे प्र,आ, अनुराग सोनकर प्र, आ, रीता मरकाम आ,मनु त्रिपाठी आ सौरभ तिवारी आदि की सराहनीय भूमिका रही