
” इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही देश से महँगाई, बेरोजगारी समाप्त हो जायेगी _ कॉंग्रेस ”
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम , उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ, आदि ने कहा कि आज देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, जनप्रिय नेता आमजन की आवाज राहुल गांधी एवं बिहार के युवाओं के आइकन, लोकप्रिय नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्तियारपूर, पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालि गंज, तथा आरा लोकसभा के जगदीशपुर में उमड़ा जनसैलाब, इस बात को प्रमाणित करता है कि बिहार से केंद्र सरकार की परिवर्तन की लहर चल रही है।
नेताओं ने कहा कि लोकसभा के अंतिम चरण का चुनाव अब शेष है जो 01 जून को देश के 28 सीटों जिसमें बिहार का भी 08 सीट शामिल हैं, जिसमें भाजपा गठबंधन का सूपड़ा साफ़ होने वाला है।
नेताओं ने कहा कि विश्व लोकतंत्र के इकलौता महानायक कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता, इंडिया गठबंधन के नायक राहुल गांधी सम्पूर्ण देश में मोदी सरकार के नाकामियों तथा गलत नीतियों के खिलाफ विगत दस वर्षो से लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं।
नेताओं ने कहा कि बिहार में भी तेजस्वी यादव 225 से ज्यादा सभाएं कर कीर्तिमान स्थापित किया है, तथा राहुल गांधी की आवाज इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही देशभर के युवाओं, महिलाओं को तुरंत ठ का ठ क , ठ का ठ क 8500 रुपया प्रतिमाह मिलने वाली बातें बिहार में अब तेजस्वी यादव, उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव भी सभी सभाओं में बोल रहे हैं।
नेताओं ने कहा कि बिहार के घर- घर, ज़न- ज़न में इंडिया गठबंधन के पक्ष में चल रहे लहर से डरे, घबराए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दर्जनों सभाओं, दो- दो बार रात्री में प्रवास, पटना में रोड शो करने के बाद भी अपने चुनावी सभाओं में राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के बारे में क्या, क्या अनर्गल आरोप, तथा गलत शब्दों का प्रयोग करने से उनकी हार की घबराहट साफ़ झलक रही है।
नेताओं ने कहा कि 04 जून को इंडिया गठबंधन के पक्ष में 350 सीटों पार करेगी , इंडिया गठबंधन की सरकार बनते देश से महँगाई एवं बेरोजगारी दूर हो जाएगी।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज