मोबाइल के खो जाने पर करें पुलिस से शिकायत-शिवानी जैन एडवोकेट
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

मोबाइल के खो जाने पर करें पुलिस से शिकायत-शिवानी जैन एडवोकेट
ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि मोबाइल का गिरना या खो जाना भी ठगी का कारण बन सकता है। इसलिए तत्काल पुलिस प्रशासन से शिकायत अवश्य करें। लापरवाही होने पर या शिकायत में देरी होने पर आपको बड़ी चपत लग सकती है।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक एवं प्राचीन मानवाधिकार काउंसिल सदस्य डॉ एच सी विपिन कुमार जैन ने कहा कि अभी हाल ही में जंवा निवासी एक व्यक्ति का मोबाइल गिर जाने पर हैकर के हाथ लग गया। मोबाइल धारक के ₹ छः लाख पार कर दिए। उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना सुरेंद्र सिंह के अनुसार इस तरह के मामले में लापरवाही हमेशा पीड़ित के लिए घातक तक रहती है। इसलिए मोबाइल के को जाने पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज करायें।
थिंक मानवाधिकार संगठन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जी, बीना एडवोकेट, थिंक मानवाधिकार संगठन एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ कंचन जैन, एडवोकेट शालिनी जी, संरक्षक आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, बृजेश शुक्ला एडवोकेट, डॉ राजेंद्र कुमार जैन आदि ने कहा कि लगातार जागरूकता के बाद भी साइबर है कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। क्वारसी इलाके में भी एक ऐसा ही मामला आया था।₹चार लाख की ठगी की गई साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
अनजान नंबरों से आने वाली कॉल को एवं लिंक खोलने से पहले सावधानी बरतें। अपने ओटीपी को किसी से साझा ना करें। इस तरह की परेशानी होने पर पुलिस प्रशासन का सहयोग लें। पुलिस प्रशासन आपकी मदद के लिए है।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ