मतगणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ

मतगणनाकर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ
जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए 270 गणनाकर्मी नियुक्त
—
मतगणना के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती विद्युत वरखेड़कर की मौजूदगी में मतगणना कार्यो को संपन्न कराने हेतु नियुक्त मतगणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन एनआईसी व्हीसी कक्ष में रविवार को किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर श्री अनिल कु
मार डामोर,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा, विदिशा एवं शमशाबाद विधानसभा के एआरो तथा संयुक्त कलेक्टर श्री विनित तिवारी उपस्थित रहें।
एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार के द्वारा आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए रेंडमाइजेशन की संपूर्ण प्रक्रिया को संपन्न कराया गया है। इस दौरान बतलाया गया कि जिले की हरेक विधानसभा के लिए निर्धारित कक्षों में विधानसभा वार 14 – 14 टेबलों पर मतगणना कार्यो को किया जाएगा। प्रत्येक टेबल के लिए गणना कर्ता, सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है। इसके अलावा एआरओ टेबल के समीप भी माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहेंगे। वही दस माइक्रो आब्जर्वर और पांच सीए को रिजर्व में रखा गया है।
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने बताया कि मतगणना कार्मियों को द्वितीय रेंडमाइजेशन पश्चात विधानसभा आवंटित की गई हैं। जिला कार्यालय प्रमुखों को सूची प्रेषित की गई है। उन्हें अपने अधीनस्थ पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियो के आवंटित विधानसभा अनुसार मतगणना परिचय पत्र एनआईसी विदिशा से प्राप्त कर वितरण सुनुश्चित करें के निर्देश संबंधितों को प्रसारित किए गए हैं।
अपर कलेक्टर श्री डामोर ने समस्त जिलाधिकारियों से कहा है कि अपने अधीनस्थ अमले को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।