
पार्क में घूमने आई युवती व उसके मंगेतर को कार सवार युवकों ने बेल्टों से पीटा, मामला दर्ज
राठ: मंगेतर के साथ मौदहा बांध पार्क में घूमने गई युवती के साथ नशे की हालत में कार सवार युवकों ने बतमीजी करते हुए दोनों को जमकर मारा-पीटा। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चिकासी थाने के रहंक गांव निवासी अंकिता पुत्री हरचरन ने बताया कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे वह अपने महोबा निवासी मंगेतर राकेश पुत्र रामफल के साथ राठ के मौदहा बांध पार्क में घूमने आईं थीं। जहाँ चार पहिया गाड़ी से शराब के नशे में घुत होकर चार युवक आए और उनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। जब विरोध किया तो चारों ने बेल्टों से दोनों को जमकर मारा-पीटा। इसके बाद उक्त युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—