
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP
बिजली विभाग की लचर व्यवस्थाओं का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि वर्षों पुरानी केबल की दम पर रीठी की बिजली सप्लाई व्यवस्था टिकी हुई है। जिसके चलते आए दिन जरा सी हवा में बिजली के तार टूट रहे हैं, जिससे लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है वहीं लो-बोल्टेज की समस्या भी उपभोक्ताओं को परेशान करके रख दी है। इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने कनिष्ठ अभियंता से की है।
बताया गया कि कटनी जिले के रीठी नगर में वर्ष 1975 में विद्युत सप्लाई प्रदाय की गई थी। बताया गया कि लगभग 50 वर्ष पूर्व जो तार लगाए गए थे, उन्हीं तारों के भरोसे आज भी रीठी नगर में विद्युत प्रदाय किया जा रहा है। जिसके चलते बिजली के तार काफी पुराने होने के कारण आए दिन टूट रहे हैं। हल्की सी हवा चलते ही आबादी क्षेत्र की लाइट गुल हो जाती है और दिन में कई बार ऐसा होता है। जानकारी के अनुसार नगर में केबिल डाले जाने का प्रस्ताव भी तैयार रखा है लेकिन उसे कार्यरूप में आज तक नहीं लाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि आगामी दिनों में बारिश आने वाली है उस दौरान हवा और आंधी के साथ पानी की समस्या और बढ़ जाएगी। बताया गया कि रीठी नगर में लो-बोल्टेज की भी समस्या काफी दिनों से बनी हुई है। स्थानीय निवासी मुकेश कंदेले, बिंजन श्रीवास, ऋषभ पाल, अंकुश सोनी, राशु कंदेले, कमलेश नामदेव, नर्मदा सोनी सहित अन्य जनों ने समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराने की मांग की है।