
लगातार गर्म हो रहा उत्तर प्रदेश , 100 साल में इस दर से बढ़ रहा तापमान
लू के दिनों की बढ़ती संख्या , पारे में उतार – चढ़ाव पर लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक लगातार रखे हुए हैं । वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताते हैं कि अध्ययन के अनुसार 1901 से 2022 के बीच उत्तर प्रदेश में औसत तापमान में 0.13 डिग्री सेल्सियस प्रति शताब्दी की दर से उत्तरोत्तर वृद्धि दर्ज हो रही है । जबकि अधिकतम तापमान दोगुनी दर 0.27 डिग्री सेल्सियस की दर से बढ़ा है । राहत बस इतनी है कि न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं । इसमें 0.01 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है । इसके अलावा वर्षा में भी गिरावट हो रही है ।