
‘ तीन टापर्स को साइकिल देकर किया सम्मानित
पुरातन छात्र समिति ने सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर में तीन हाईस्कूल व इंटर के टापर्स विद्यार्थियों को साइकिल देकर सम्मानित किया । इनमें विद्या मंदिर की हाई स्कूल टापर रिदिमा वाष्णेय व इंटर टापर उमा शर्मा व टीकाराम कन्या इंटर कालेज की हाई स्कूल टापर मोनिका सिंह शामिल हैं । शरद महेश्वरी व श्रुति महेश्वरी ने दो साइकिल अपनी ओर से समिति को भेंट की । संचालन समिति के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप के गुप्त ने किया । इस मौके पर पूर्व सीएमओ डा . पीके गुप्ता , समिति के मुकेश जैन , डा . उमाशंकर वाष्णेय , उपेंद्र अग्रवाल , डा . राजीव वाष्णेय , डा . सुनील गुप्ता , डा . सुरेंद्र कुमार शर्मा , अर्पित शर्मा , नेहा सिंह , मोनिका सिंह , शीतल , मधु , सोनम , सलोनी , शिवांशु आदि मौजूद रहे ।