A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबिहार

गया पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुई मोबाइल फोन की बरामदगी कर वास्तविक धारक को सौंपा गया।

जनवरी2023से अब तक कुल429 मोबाइल जिसका अनुमानित कीमत85,80,000 है को बरामद कर वितरण किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन में गया पुलिस द्वारा मोबाइल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुए चलाए कारहे  ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना/ओ पी में इस तरह की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर तकनीकी बिष्लेशन के जरिए गुम हुए मोबाइल को बरामद करते हुए मोबाइल के वास्तविक धारक को गायाजिले के सभी थाना के द्वारा वितरण किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक23/04(2024 को थाना आध्याछ अलीपुर थाना के द्वारा बिताईपासवान पिता स्व लक्ष्मण पासवान सा बराथाना अलीपुर जिला गया को खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर सत्यापन उपरांत उन्हें सुपुर्द किया गया।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट हेड गया बिहार

Related Articles

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!