A2Z सभी खबर सभी जिले की

*धार उर्स की शुरुआत 11 दिसंबर से होगी उर्स कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न*

*धार उर्स की शुरुआत 11 दिसंबर से होगी उर्स कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न*

 

 

राहुल सेन मांडव

Related Articles

मो 9669141814

 

धार न्यूज।शहंशाहे मालवा हजरत मौलाना कमालुद्दीन चिश्ती रे.अ का सालाना उर्स इस वर्ष 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मनाया जाएगा उर्स में व्यापारिक मेला 28 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

उर्स में देश की कई मशहूर कव्वाल पार्टी बाबा की शान अपने कलाम पेश करेंगी।

उर्स की तैयारियों को लेकर कमेटी के सदर सुहेल निसार एडवोकेट की अध्यक्षता में वृहद बैठक का आयोजन स्थानीय कमालिया स्कूल धार में किया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और उर्स की तैयारियां शुरू कर दी गई।

बैठक की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से की गई उसके बाद उर्स कमेटी के अध्यक्ष सुहेल निसार ने पिछले साल का लेखा जोखा ओर हिसाब पेश किया उर्स कमेटी के सदर सुहेल निसार व पदाधिकारियों और सदस्यों ने सबसे पहले उर्स का चंदा देकर तैयारियों व चंदे की शुरुआत की।

उर्स कमेटी के सदर सुहेल निसार ने बताया कि इस वर्ष बाबा का सालाना उर्स 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मनाया जाएगा वही व्यापारिक मेला 28 दिसंबर तक रहेगा।

उर्स में देश की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टी जिनमे रईस अनीस साबरी दिल्ली जुनैद सुल्तानी बदायूं अतीक हुसैन बंदानवाजी हैदराबाद जावेद हुसैन कव्वाल रामपुर हैदर हसन नियाजी निजामी ब्रदर्स दिल्ली हाजी मुकर्रम वारसी भोपाल टिम्मू गुलफाम जयपुर नदीम जाफर कव्वाल जयपुर सहित स्थानीय कव्वाल उर्स के दौरान अपने कलाम पेश करेंगे।।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उर्स कमेटी के सभी पदाधिकारी मेम्बर ओर सहयोगी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!