A2Z सभी खबर सभी जिले की

टेक्सटाइल पॉलिसी के तहत जैन कार्ड इंडस्ट्रीज को 21.50 करोड़ की स्वीकृति

अलीगढ़ न्यूज़

टेक्सटाइल पॉलिसी के तहत जैन कार्ड इंडस्ट्रीज को 21.50 करोड़ की स्वीकृति

हथकरघा क्षेत्र में 134 करोड़ निवेशवस्त्र इकाई को मिला शासन का सहयोग

टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावाजैन कार्ड इंडस्ट्रीज के पक्ष में धनराशि आवंटित

अलीगढ़ 26 अगस्त 2025 उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेन्टिंग पॉलिसी-2017 के तहत सुपर मेगा श्रेणी की वस्त्र इकाई मैसर्स जैन कार्ड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मथुरा के पक्ष में शासन से 21.50 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

          सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अलीगढ़ परिक्षेत्र देवेन्द्र कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इकाई ने हथकरघा क्षेत्र में 134 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके सापेक्ष शासन स्तर से गठित समिति की संस्तुति पर 19.18 करोड़ पूंजीगत उपादान एवं 2.31 करोड़ ब्याज उपादान की धनराशि आवंटित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेन्टिंग पॉलिसी-2022 संचालित है, जिसके अंतर्गत वस्त्र उद्योग में निवेश करने वाली इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है।

Back to top button
error: Content is protected !!