A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्लेटफार्म वर्कर्स या गिगवर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर होगा पंजीकरण 

अलीगढ़ न्यूज़

प्लेटफार्म वर्कर्स या गिगवर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर होगा पंजीकरण

जिले में 05 सितम्बर तक विशेष अभियान के तहत लगाए जाएंगे पंजीकरण शिविर

अलीगढ़ 26 अगस्त 2025 सहायक श्रम आयुक्त सुरेन्द्र राकेश ने प्लेटफार्म वर्कर्स या गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर कराए जाने वाले पंजीकरण के लिए श्रम विभाग द्वारा लगाए जाने वाले कैम्पों के बारे में अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा प्रदान किये जाने के उद््देश्य से ई-श्रम पोर्टल पर गिग वर्कर्स और एग्रीगेटर्स का पंजीयन कराये जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड लखनऊ द्वारा किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से कार्यशील श्रमिक, जिसे अनुबन्धमें की गयी शर्तों के अधीन पारिश्रमिक प्राप्त होता है, किन्तु उन वर्कर्स और उनके नियोक्ता में कर्मचारी सेवायोजक का कोई पारम्परिक सम्बन्ध नहीं होता है, ये वर्कर मात्र डिजिटल माध्यम से जुड़े होते हैं। ऐसे श्रमिकों को प्लेटफार्म वर्कर्स या गिगवर्कर्स कहते हैं और ऑनलाइन ऐप के माध्यम से जुड़े नियोक्ताओं को एग्रीगेटर्स कहते हैं।

उन्होंने बताया कि श्रम विभाग द्वारा प्लेटफार्म श्रमिक या गिगवर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण किये जाने के लिए 05 सितम्बर तक विशेष पंजीकरण शिविर लगाये जा रहे हैं। उन्होंने सेवा के आधार पर एग्रीगेटर्स की श्रेणी और एग्रीगेटर्स के नाम की जानकारी देते हुए बताया कि राइड शेरिंग सर्विस क्षेत्र में ओला, उबर, क्विकराइड, मारू, कुबो, टैक्सीफोर्सर, फूड एण्ड लॉजिस्टिकडिलिवरी क्षेत्र में जोमेटो, स्वीगी, ब्लिंकिट, फूडपॉण्डा, बिगबॉस्केट, जैपटो, ग्रोफर्स, लॉजिस्टिक सर्विस क्षेत्र में एक्सप्रेसबीस, एक्सप्रेसलाजिस्टिक, ब्लूडार्ट, फिडेक्स, ट्रेक्कॉन, शिपरॉकेट, पॉर्टर, ई-माकेटप्लेस क्षेत्र में अमेजान, फिल्पकार्ट, स्नैपडेलई-बे, शॉपक्लू, होम शॉप-18, मिंत्रा, मीसो, प्रोफेशनल क्षेत्र में अरबन कम्पनी, जेरोधा, एरजेल ब्रोकिंग, प्रेक्टोलाइक, बाइजूस बेटर हेल्थ, टॉक्सपेस, वेडान्टू, टॉपरस, लीगलरा, हेल्थकेयर क्षेत्र में प्रेस्टो, नाइका, टाटा 1 एम०जी०, नेटमेडस, मेडलाइफ फिटविट, ट्रेवर्ल्स एण्ड हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र मेंरेड बस, मेकमाईट्रिप, गोइबो, यात्रा, अगोडा, कन्टेन्ट मीडिया सर्विस क्षेत्र में यू-ट्यूूब, फेसबुक, नेटफ्लिक्स, स्पोटीफाई, गूगल, अडबर्ड, गेन से जुड़े कार्मिक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 05 सितम्बर तक जिले में सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारी अपने-अपने आंवटित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर पंजीकरण शिविर लगायेंगे। उन्होंने जिले के ऐसे वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले एग्रीगेटर्स व प्लेटफार्म वर्कर्स को सूचित किया है कि वह शहर में आयोजित हो रहे कैम्पों के माध्यम से ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!