
बंद मकान में ताला तोडकर उडाये नकदी व गहने
लालगंज, प्रतापगढ़। बंद मकान का ताला तोडकर अज्ञात बदमाशों ने लाखो के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। लालगंज कोतवाली के बाबा का पुरवा खैरा पूरे छेमी निवासी प्रदीप शुक्ल परिवार सहित रोजी रोटी के सिलसिले मे लुधियाना रहते हैं। अज्ञात चोरों ने उनके बंद मकान में पीछे से घुसकर कमरो का ताला तोड दिया। चोरों ने घर में रखे महिलाओं के सोने व चांदी के जेवरात तथा नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार को प्रदीप घर पहुंचे तो अंदर चोरी का नजारा देख आवाक रह गये। पीडित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच कर घटना का खुलसा किया जाएगा।