A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

बड़ौदा ग्रामीण बैंक में बुजुर्ग के साथ 90 हजार की टप्पेबाजी

रसूलाबाद कानपुर देहात । बड़ौदा ग्रामीण बैंक में एक बुजुर्ग किसान अपनी बेटी के साथ 90 हजार रुपये जमा करने गया जहां वह टप्पेबाजी का शिकार हो गया और 2 टप्पेबाज रुपये लेकर फरार हो गए ।

घटना विवरण के अनुसार बृहस्पतिवार उत्तर प्रदेश बड़ौदा ग्रामीण बैंक रसूलाबाद में ग्राम बहादुरपुर निवासी बुजुर्ग सुरजबली अपनी बेटी साधना के साथ 90 हजार रुपये जमा करने आया जहां 2 टप्पेबाजों ने रुपये जमा करने वाला जमा फार्म भरने व जल्दी रुपये जमा कराने के नाम पर 90 हजार रुपये ले लिए और कागज के बंडल के ऊपर पांच सौ रुपये का नोट लगा दिखाकर कपड़े में लिपटे पैकेट को यह कहकर थमा दिया कि यह 2 लाख रुपये है ।इन्हें सुरक्षित रखना हम लोग तुम्हारे रुपये जमा कर दे तब हमारे रुपये हमे वापस कर देना ।

बुजुर्ग पिता पुत्री कपड़े में लिपटे कागज का पैकेट पकड़े बैठे रहे और दोनों ठग चकमा देकर भाग गए काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब वह दोनों युवक नही आये तो साधना ने जैसे ही कपड़े को खोला तो उसमें मात्र एक पांच सौ रुपये के साथ कागज की गड्डी ही निकली तो उसकी चीख निकल गई और बैंक में हड़कंप मच गया ।बैंक मैनेजर ने सीसी फुटेज देखे और पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को लिखित सूचना दी ।

     पुलिस घटना की जानकारी कर रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!