
महासमुंद :- प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के बैनर में समाज जनों की बैठक भंवरपुर मे सम्पन्न हुआ, जहा प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की भंवरपुर ब्लाक स्तरीय गठन का गठन हुआ ।
जिसमे बसना ब्लाक से अलग कर भंवरपुर को नई नए सतनामी सामजिक ब्लाक के रूप मे घोषित किया गया, जिसमे पहली बार सीनियर प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया साथ हि साथ महिलाओ की भी भागीदारी उसमे सुनिश्चित किया गया ।
आज की कार्यक्रम मे सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा परमपूज्य गुरूबाबा घासीदास जी के छाया चित्र में आरती पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ । तद्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ के साथ किया गया ।
श्रीमती कुमारी धनेश्वर भास्कर द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई एवं शुभकानाए दी गई । आप सभी पदाधिकारियो के नेतृत्व मे सतनामी समाज निश्चित रूप से प्रगति की ओर आगे बढ़ेगा ।
श्रीमती कुमारी धनेश्वर भास्कर ने समाज को संगठित रहने, रुढ़िवादी प्रथा खत्म कर सतनाम संस्कृति के अनुरूप जीवनशैली में बदलाव लाने का आह्वान किया । युवाओं को नशा पान से दूर रहकर छोटे-छोटे धंधे से शुरुआत करते हुए स्व-रोजगार पर ज्यादा ध्यान देने की अपील के साथ सामाजिक कार्यों में जुड़ने के लिए कहा।
आज की सामाजिक कार्यक्रम मे उपस्थित समाज जनों द्वारा भवरपुर परिक्षेत्र का गठन कर पदाधिकारियो को शुभकानाए दिया गया कार्यक्रम मे भंवरपुर के सतनामी सामाजिक जन भारी संख्या मे उपस्थित रहे ।