
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में मौसम विभाग द्वारा जारी अति भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी ने जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 सितंबर 2025 को अवकाश घोषित किया है। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों पर लागू होगा, जबकि स्कूल और आंगनबाड़ी स्टाफ यथावत कार्य करेंगे।
जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश जिले के सभी संस्था प्रधान और प्रभारी आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देशित किया गया की वे आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। यदि कोई संस्था प्रधान या प्रभारी उक्त समयावधि में विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कार्यवाही की जाएगी।