
रसूलाबाद कानपुर देहात। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत तिस्ती में संचालित बड़ौदा यू.पी. ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक भारत जी पाल के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह के दौरान बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी प्रतिभाग कर सेवा निवृत्त हुए सहायक प्रबंधक भारत जी पाल का माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिंन्ह भेंटकर करते हुए भावभीनी विदाई देकर सम्मानित किया।
बताते चलें कि रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत तिस्ती में संचालित बड़ौदा यू.पी. ग्रामीण बैंक में कार्यरत सहायक प्रबंधक भारत जी पाल अपनी लगभग 34 वर्षीय सेवा देकर सेवा निवृत्त हुये। विदाई समारोह के दौरान बैंक कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर बैंक कर्मचारियों एवं क्षेत्रीय लोगों ने सेवा निवृत्त हुए सहायक प्रबंधक को फूल मालाओं से लादकर अंग वस्त्र व स्मृति चिंन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई देते हुए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके खुशहाल जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह के अवसर पर सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबंधक मनु मुदगल ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवारत रहने वाले प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी को एक दिन सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवा निवृत्त होना ही पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि एक लंबे समय तक बड़ी जिम्मेदारी से बैंकिग सेवाएं देने के बाद श्री पाल ने अपनी सेवा पूर्ण की। उन्होंने यह भी कहा कि विदाई समारोह हम सब के लिए एक यादगार के रूप में एक ऐसा भावुक क्षण होता है जिसे हम जीवन की आखिरी सांस तक भुला नही सकते।
इस दौरान शाखा प्रबंधक तिस्ती मनु मुदगुल प्रबंधक महेश राठौर सहायक प्रबंधक अनूप साहू रीशू शाखा प्रबंधक नौहानौगांव लोकेन्द्र राजावत शाखा प्रबंधक पहाड़ीपुर इंद्रजीत तिवारी शाखा प्रबंधक असालतगंज नृपेन्द्र मिश्रा शाखा प्रबंधक बाघपुर नीतीश पाल सहायक प्रबंधक उसरी सुमित गौड़ सहायक प्रबंधक नौहानौगांव कृष्ण पाल सक्सेना कैशियर लक्ष्मण सिंह समाज सेवी शिव कान्त द्विवेदी सहित अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।