A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

घर बैठे मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए किया प्रेरित

बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज बर्डपुर में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि देश के प्रथम व्यक्ति से लेकर अंतिम व्यक्ति तक का मत एक बराबर होता है। जिसका भी उम्र 18 वर्ष हो गई है। वह फार्म-6 भरकर या एप के माध्यम से ऑनलाइन फार्म भरकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करवा लें। उन्होंने छात्रों को जिम्मेदारी दी कि अपने गांव तथा पास पड़ोस में लोगों को जागरूक करके शत-प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास करें।नोडल शिवकरन ने कहा कि फार्म-6 उपलब्ध न होने तथा ऑफलाइन या ऑनलाइन फार्म भरने में किसी भी तरह की समस्या आने पर संपर्क करें समाधान किया जाएगा। अंत में प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र नें लोगों से प्रलोभन रहित शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। अपना अमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में आने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अभिभावकों प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्णेश्वर मिश्र, रवींद्र कुमार, रामपुकार यादव, रामबचन राम, विजय बहादुर वर्मा, डॉ. यशवंत कुमार आदि मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!