http://( मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर व विकास सांगवान आईपीएस पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान की निरंतरता मे ईश्वरानन्द पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नोहर के नेतृत्व मे दिनांक 01.07.2024 को सुशील कुमार उपनिरीक्षक पुलिस थाना नोहर द्वारा मय टीम दौराने गश्त सड़क आम, साहवा बाईपास, कस्बा नोहर से अभियुक्त असलम को 07 ग्राम अवैध हेरोईन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना नोहर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान विजेन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना फेफाना के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में सुशील कुमार उपनिरीक्षक , प्रताप सिंह हैडकानि 2075, विजय सिंह कानि 1247, मेवा सिंह कानि 215, राजकुमार ड्राईवर कानि 700 पुलिस थाना नोहर के साथ व डीएसटी टीम सैक्टर नोहर का विशेष सहयोग रहा।