
16/07/2025 समय 9:15 रात रसूलपुर गांव मे बदमाशों का कहर
एक मकान के अंदर घुसे बदमाश तो मकान मालिक ने शोर मचाया तो पड़ोसी देखने को पहुंचे और लोगों को देखकर बदमाश उल्टे पांव भाग गए
कुछ ही देर में धीरे-धीरे हजारों लोग वहां पहुंचे गए और जंगल का जय करा कुछ ही देर में पुलिस की दो गाड़ी वा 112 नंबर वहां पहुंचे गई
कुछ देर में पास के गांव पटिया ा में शोर मचा जिसमें एक आदमी को पकड़ लिया पुलिस पूछताछ कर रही है
कुछ लोग कहना है की यह लोग पहले ड्रोन उड़ाते हैं रास्ता का जायजा करते है
उसके बाद घरों में घुस जाते हैं और मारपीट करते हैं
गांव में डर का माहौल बना हुआ है लोग पूरी पूरी रात अपने घर की रखवाली कर रहे हैं
उत्तर प्रदेश
जिला संभल
थाना हयनगर गाँव रसूलपुर की घटना
रिपोर्टर निविद कुमार