अलीगढ़ न्यूज़
टेक्सटाइल पॉलिसी के तहत जैन कार्ड इंडस्ट्रीज को 21.50 करोड़ की स्वीकृति
हथकरघा क्षेत्र में 134 करोड़ निवेश, वस्त्र इकाई को मिला शासन का सहयोग
टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा, जैन कार्ड इंडस्ट्रीज के पक्ष में धनराशि आवंटित
अलीगढ़ 26 अगस्त 2025 उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेन्टिंग पॉलिसी-2017 के तहत सुपर मेगा श्रेणी की वस्त्र इकाई मैसर्स जैन कार्ड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मथुरा के पक्ष में शासन से 21.50 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अलीगढ़ परिक्षेत्र देवेन्द्र कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इकाई ने हथकरघा क्षेत्र में 134 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके सापेक्ष शासन स्तर से गठित समिति की संस्तुति पर 19.18 करोड़ पूंजीगत उपादान एवं 2.31 करोड़ ब्याज उपादान की धनराशि आवंटित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेन्टिंग पॉलिसी-2022 संचालित है, जिसके अंतर्गत वस्त्र उद्योग में निवेश करने वाली इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है।