
*आगरा न्यूज अपडेट*
ग्रीन गैस लिमिटेड पर 3.43 लाख का लगा जुर्माना
बिना अनुमति रोड कटिंग पर 3.43 लाख का जुर्माना।
शिकायत के बाद नगर आयुक्त के आदेश पर कार्रवाई।
ग्रीन गैस लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर भी कराई जा रही दर्ज।
लोहामंडी जोन के चंदन नगर शाहगंज में खोदी थी सड़क।
सड़क खोद अंडरग्राउंड पाइपलाइन डाल रहे थे कंपनी के कर्मचारी।
क्षेत्रीय पार्षद की शिकायत पर पहुंचे थे अवर अभियंता, सुपरवाइजर।
मौके पर नहीं दिखा सके रोडकटिंग की अनुमति, रुकवाया गया काम।
मैसर्स ग्रीन गैस लिमिटेड पर 3.43 लाख का लगाया जुर्माना।